रिटायरमेन्ट प्लान क्यों जरुरी है ? Retirement Plan ?

रिटायर्मेंट प्लान क्यों जरुरी है ?

क्या हमें अपने रिटायरमेन्ट के लिए अभी से बचत करना जरूरी है ?

आइये इसको विस्तार से समझते है

loanhaat.com रिटायरमेंट प्लान जरुरी है

MEDICAL EMERGENCY ( आपातकालीन चिकित्सा )

 

हम सभी जानते है की उम्र ढलने के बाद बहुत सी बीमारियाँ हमें घेर लेती है ऐसे में अगर हमारे पास खुद के बचत के पैसे नहीं होंगे तो हमें अपने बच्चो पर निर्भर रहना पड़ेगा ।

medical emergency

हो सकता है की कुछ लोगो के बच्चे श्रवण कुमार निकल जाये लेकिन आज के दौर में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है ।  मान लिया की आपके बच्चे आपका इलाज अच्छे हॉस्पिटल में कराते  है लेकिन जरा सोचिये उनके भी तो खुद के सपने होंगे ।  उनके अपने गोल होंगे और जो पैसे उन्होंने अपने लिए बचाकर रखे है वो सब आपके  इलाज में खर्च हो सकता है ।

क्या आप चाहेंगे की आप के या आपके बच्चो के साथ कुछ ऐसा हो ? नहीं न

तो फिर देर किस बात की आज से सेविंग्स की आदत डालिए थोडा ही सही लेकिन उन दिनों के लिए आपको बहुत बड़ा सपोर्ट मिल जायेगा ।

 

MAINTAIN YOUR STANDARD OF LIVING (खुद के जीने का सरीखा कायम रखना )

सारी उम्र आपने कमाई की हो और सर उठाकर जिया हो , जब जो मर्जी किया खा लिया , जैसे कपडे चाहे पहन लिए, जहाँ घूमना चाहा  घूम कर आ गये तो जरा सोचिये,  रिटायरमेन्ट के बाद क्या आप ये जिन्दगी नहीं चाहेंगे ?

क्या आप अपना स्टैण्डर्ड गिराना पसंद करेंगे, नहीं न

अगर आप चाहते है की आपकी साख बनी रहे तो आपको आज से ही प्लानिंग करनी पड़ेगी और ऐसी प्लानिंग जो आपके बुढ़ापे में सिर उठाकर जीने में मदद करे ।

एक बेहतर फाइनेंसियल प्लानिंग आपकी हर इच्छा को पूरी कर सकता है ।

 

DONT BE A LIABILITY (किसी पर बोझ नहीं बनना )

 

कहते है पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन बहुत कुछ पैसे पर ही निर्भर करता है

आज आप युवा है , पैसे कमा सकते है और कमा भी रहे है लेकिन जरा सोचिये एक उम्र के बाद जब आप काम करने लायक नहीं रहेंगे तो आप अपना जीवन कैसे गुजारेंगे ।  आप यही सोच रहें होंगे की मैंने अपनी सारी कमाई अपने बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने में लगा दी है तो उनका भी उत्तरदायित्व बनता है की वो हमारे बुढ़ापे का सहारा बने ।

मै फिर कहना चाहूँगा की आप एक दायित्व (LIABILITY) बनकर ही रह जायेंगे ।

इसलिए अभी से जागिये और बच्चो के बेहतर भविष्य के साथ अपने बुढ़ापे को भी सवारने का काम करे ।

 

अगर आपको लगता है की जो भी अभी मैंने कहा वो सब आप पर भी लागू होता है तो अभी देर नहीं हुआ है आज ही किसी अच्छे फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लीजिये और अपने इनकम और एक्स्पेंसेस के हिसाब से सेविंग्स प्लानिंग कीजिये और अपने आने वाले कल को सुरछित और खुशनुमा बनाइये ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Welcome to Loanhaat
How may I help you?