बाइक लोन कैसे ले (APPLY FOR BIKE LOAN )
कार हो या बाइक, हम सभी का सपना होता है की अपना खुद का वाहन हो जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सके अपना वाहन होने पर हमारे समय की बचत होती है , कभी देर सवेर कहीं जाना होता है तो हम बेहिचक बिना देर किये चले जाते है जिनके पास कोई वाहन नहीं होता वो मोटर साईकिल का ख्वाब देखते है जिनके पास मोटर साईकिल होता है वो कार का सपना और जिनके पास खुद की कार होती है वो और बड़ी और अच्छी कार का सपना देखते है
लेकिन पास में ज्यादा पैसा न होने के कारण वो मायूस हो जाते है , उनके इसी सपने को साकार करने के लिए कई सारी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ ने कार लोन या बाइक लोन की सुविधा दे रखी है जिसे आफ लाइन या ऑनलाइन के माध्यम से ले सकते है
कार या बाइक लोन के लिए जरुरी दस्तावेज ( DOCUMENT REUIRED FOR CAR OR BIKE LOAN )-
कार लोन के लिए आपकी एक निश्चित आमदनी (regular income) का होना जरुरी है या बाइक लोन लेने के लिंये निम्न दस्तावेजो का होना जरुरी है :
- आधार कार्ड (ADHAR CARD)
- पैन कार्ड (PAN CARD)
- बैंक खाता (BANK ACCOUNT STATEMENT/CHEQUE)
- आय दस्तावेज (INCOME PROOF/ FORM 16, SALARY SLIP, ITR)
बाइक लोन के लिए कहाँ से आवेदन करे (APPLY FOR BIKE LOAN)
बाइक लोन के लिए आपक बैंक और गैर सरकारी फाइनेंस (NBFC) से भी आवेदन कर सकते है । कुछ बैंको के ब्याज दर ज्यादा होते है तो कुछ के कम इसलिए लोन के लिए आवेदन करने से पहले उनके ब्याज दर (INTEREST RATE ) और प्रोसेसिंग फीस (PROCESING FEE ) जरुर पता कर ले , नहीं तो बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
नीचे कुछ बैंको के ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस (INTERST RATE & PROCESSING FEE) दिए गए है । ये कम या ज्यादा हो सकते है लेकिन इससे आपको निर्णय लेने में आसानी होगी ।
BANK NAME | INTEREST RATE | PROCESSING FEE |
SBI | 8.50 % ONWARDS | 2% OF LOAN AMOUNT + GST |
SBI EASY RIDE | 11.90% ONWARDS | CONTACT THE BANK |
BANDHAN BANK | 16.50 TO 22.50 % | 2 % OF LOAN AMOUNT + GST |
HDFC BANK | 14.50% | UPTO 2.5% OF THE LOAN AMOUNT |
ICICI BANK | 9% TO 28 % | 3.5% OF LOAN + GST |
IDFC FIRST BANK | 8.50 TO 26 % | ZERO |
BANK OF BARODA | 13.65% | 2 % OF LOAN AMOUNT + GST |
BANK OF MAHARASHTRA | 8.60 % ONWARDS | 0.25% OF LOAN AMOUNT+GST |
ये सूची ऑनलाइन माध्यम से लिया गया है ये कम या ज्यादा हो सकते है इसलिए इस पूर्ण रूप से सत्य न माने ।