BANK LOAN VS NBFC APPLICATION LOAN (लोन बैंक से ले या NBFC एप्लीकेशन से )

बहुत सारे लोगो का यह संदेह होता है की हमें लोन बैंक से लेना चाहिए या एप्लीकेशन से
अगर मेरी बात माने तो आपको बैंक से ही लोन लेना चाहिए , लेकिन कुछ स्थितियों में बैंक से लोन लेने बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है I

बैंक और एप्लीकेशन लोन के फायदे और नुकसान

BANK LOAN

1- ब्याज दर कम होता है 12 -18 %
2-डॉक्यूमेंट ज्यादा मात्रा में लगते है  
3-सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए
4- 5-7 दिन का समय लग जाता है  
5-बैंक कर्मचारी से मिलकर समय में रियायत मिल सकती है I
6-अगर जॉब करते है तो कम से कम 20000 सैलरी होनी चाहिए
7-आपकी कंपनी रजिस्टर्ड होनी चाहिए I  
8-फ्रॉड होने के चांस कम होते है I
APPLICATION LOAN

1-ब्याज दर ज्यादा होता है 15-36 %
2-मिनिमम डॉक्यूमेंट जैसे आधार, पैन कार्ड और बैंक डिटेल चाहिए होता है I
3-500 सिबिल स्कोर में भी लोन मिल जाता है
4- कम से कम समय 20 मिनट्स से  घंटे के भीतर पैसे बैंक खाते में पहुँच जाते है I
5-समय से किश्त न जमा करने पर रिकवरी एजेंट दुर्व्यहार करने लगते है I
6-10000 सैलरी पर भी कुछ न कुछ जरुर मिल जाता है
7-रजिस्टर्ड और बिना राजिस्टर्ड कम्पनी का भी लोन पास हो जाता है I
8-फ्रॉड होने के चांस ज्यादा होते है I

एप्लीकेशन से लोन लेने से अच्छा है उसके लेंडर NBFC कंपनी से डायरेक्ट लोन लो I


उदहारण के लिए आपने अगर TRUE BALANCE एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन किया है तो आपको लोन TRUE BALANCE नहीं देता बल्कि एक दूसरा LENDER MUTHOOT FINANCE लोन देता है या कोई दूसरा LENDER देता है I इसमें आपको एक प्रोसेस फीस भी देना होता है जो इन एप्लीकेशन के कमाई होती है I इसलिए बेहतर है की डायरेक्ट MUTHOOT FINANCE से ही लोन के लिए अप्लाई करे I

कैसे पता करे की किस एप्लीकेशन में कौन से रजिस्टर्ड LENDER है :


किसी भी एप्लीकेशन को जब डाउनलोड करते है तो उसके ABOUT सेक्शन में लोन देने वाली कंपनियों के नाम लिखे होते है I उनके INTEREST RATIO को चेक करने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई करे I

जब तक ज्यादा ही जरुरत न हो एप्लीकेशन से लोन अप्लाई न करे बल्कि बैंक से ही लोन लेने की कोशिश करे I अगर बहुत ही इमरजेंसी हो तो पहले अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से एक बार अवश्य मदद ले I फिर भी अगर आपको जरुरत पड़ती है तो उतना ही पैसा लोन ले जितने की जरुरत हो I लालच में पड़कर ज्यादा लोन न ले और समय से पहले ही चुका दे I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Welcome to Loanhaat
How may I help you?