क्या दूसरा लोन चुकाने के लिए लोन लेना अच्छा है? एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन न ले वर्ना पछताना पड़ेगा-
आज के इस मंहगाई के दौर में चाहे जितना भी हम कमा ले लेकिन कम ही पड़ जाता है , और कभी कभी हमें कर्ज भी लेना पड़ जाता है / लेकिन समय से इस कर्ज को न चुकाने के कारण इसका बोझ इतना ज्यादा हो जाता है की एक लोंन को चुकाने के लिए दूसरा लोंन लेना पड़ जाता है /
आखिर एक कर्ज चुकाने के लिए दूसरा लोन लेना कितना अच्छा है ?
आइये इसे विस्तार से समझते है –
हममे से बहुत से लोग सिर्फ अपनी ख़ुशी या यूं कहे की मंहगी चीजो को दिखाने के लिए पर्सनल लोन ले लेते है /और जब उस चीज से मन भर जाता है तो उससे भी मंहगी चीज की ख्वाहिश हो जाती है / अब चूँकि एक बार लोन का स्वाद चख लेते है तो सब आसान लगने लगता है / और फिर आज कल तो क्रेडिट कार्ड भी बड़ी आसानी से मिल जाते है जिसे खर्च करते समय एहसास भी नहीं होता है उस समय हमारे दिमाग में तरह तरह ख्याली पुलाव पकते रहते है जैसे :
आने वाला समय हमारा होगा :
हममे से बहुत से लोग ये सोच कर लोन लेते रहते है की अभी दिक्कत है तो कोई बात नहीं आने वाला समय हमारा ही होगा / मान लिया आज महीने की किश्त 10 हजार जा रही है तो 3 हजार की किश्त और सही , धीरे धीरे करके सब चुका देंगे फिर जब वो समय आता है तो कोई न कोई दिक्कत फिर से आ जाती है और अब फिर से नया लोन लेने की जरुरत पड़ जाती है एक और नया लोन और फिर किश्त बढ़कर 16 हजार जरा सोचिये आप कहाँ से चले थे और कहाँ पहुच गए
परिस्थितियां हमेशा एक जैसा नहीं रहती कहाँ आप आराम से जी रहे थे परन्तु लोंन के चक्कर में पड़कर अपना वर्तमान और भविष्य दोनों बर्बाद कर देते है
इसलिए समय रहते हुए इस जाल से निकल जाये , अन्यथा ऐसे बहुत से लोगो को देखा गया है जिन लोगो ने परेशान होकर अपनी जिन्दगी तक ख़त्म कर लिया है /