म्यूच्यूअल फण्ड में SIP और STP क्या होता है

आज के इस दौर में म्यूच्यूअल फण्ड (MUTUAL FUND ) एक ऐसा निवेश बनकर उभरा है जो हमें अच्छा रिटर्न दे रहा है । पहले हमारे पास FD , RD और बैंक में पैसा जमा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था  स्टॉक मार्केट का नाम सुनकर लोग डर जाते थे की ये कोई सट्टा बाजार है, और हमारा पैसा डूब जायेगा  म्यूच्यूअल फण्ड आने से आम नागरिक भी निवेश करने लगे है ।

म्यूच्यूअल फण्ड में SIP और STP क्या होता है –

आइये जानते है SIP में निवेश करके हम ज्यादा से ज्यादा पैसा कैसे बना सकते है  पहले जानते है SIP क्या होता है:-

SIP (SYSTEMATIC INVEST PLAN )-

SIP INVESTMENT RETURN

जैसा की नाम से ही पता चलता है यह SYSTMATIC  निवेश करने का प्लान है  इसमें ग्राहक हर महीने अपने बचत के अनुसार पैसा जमा करता है ।अब  चूकि हर महीने आपका पैसा  निवेश  हो रहा है तो  बाजार के उतार चढाव का जोखिम कम बना रहता है,  और एक लम्बे समय के बाद काफी अच्छा पैसा बन जाता है जो की कोई भी बैंक या ऍफ़ डी से नहीं बनता । SIP में ग्राहक के बैंक खाते से हर महीने निर्धारित तिथि पर एक रकम अपने आप कट जाया करती है ।  आप 500 से भी SIP की शुरुआत कर सकते है ।

STP (SYSTEMATIC TRANSFER PLAN )-

STP और SIP देखने सुनने में एक जैसे लगते है लेकिन दोनों में फर्क है ।

मान लीजिये किसी के पास एकमुश्त रकम है और वो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहता है । तो इस स्थिति में हम STP करने की सलाह देते है इसमें ग्राहक से वो रकम ( चाहे 1 लाख वो या 50 लाख ) एक बार में हम म्यूच्यूअल फण्ड के DEBT फण्ड (लिक्विड फण्ड ) में जमा करा देते है और जो भी निर्धारित स्कीम होता है उसमे महीने, साप्ताहिक या रोज के हिसाब से बराबर – बराबर पैसा ट्रान्सफर होता रहता है ।

इससे आपके पैसे का जोखिम न के बराबर होता है और एक अच्छा रिटर्न मिलता है ।

SIP करते समय ध्यान रखने वाली बातें :

जब भी हम SIP में निवेश करे तो जो तारीख हम चुनते है की उस तारीख में हमारे बैंक खाते से पैसा म्यूच्यूअल फण्ड में ट्रान्सफर हो जाये उसे सोच समझकर चुने । कभी कभी खाते में बैलेंस न होने की वजह से हमारा SIP बाउंस हो जाता है, और इसके बदले में बैंक एक अच्छी रकम काट लेते है ।  यह 250 से लेकर 700 तक हो सकता है जो की बैंक पर निर्भर करता है ।

अब मान लिया अपने 5000 की SIP करायी और साल में 3 बार आपका SIP बाउंस हो जाता है । तो आपको कुल 2000 रूपये पेनाल्टी भरनी पद गयी जो की आपके लिए बड़ा नुकसान हो सकता है ।

फण्ड हमेशा किसी एडवाइजर की सलाह से ले तो जायदा फायदा रहता है, क्योंकि उसे बाजार की अच्छी जानकारी होती है

आप थोडा रिसर्च करके खुद भी निवेश कर सकते है ।

आजकल बहुत सारे अप्लिकेशन आ चुके है जिनके माध्यम से आप छोटे से छोटे अमाउंट से भी निवेश की शुरुआत कर सकते है । हमारी राय है की आप सभी को SIP में निवेश जरुर करनी चाहिए ।

एक बात और इसे लम्बे समय तक बनाये रखे तभी आप पूर्ण रूप से इसका लाभ उठा सकते है

अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड या किसी भी इन्वेस्टमेंट की जानकारी चाहिए तो हमसे WHATSAPP के माध्यम से संपर्क कर सकते है ।

इसे भी पढ़े: म्यूच्यूअल फण्ड पैसा बनाये – चिंता घटाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Welcome to Loanhaat
How may I help you?