बिना सिबिल के लोन लोन कैसे ले – आज के तारीख में हर इन्सान को कभी न कभी लोन की जरुरत पड़ती है मुश्किल तब आती है जब आप पहली बार लोन लेने की कोशिश करते है क्योंकि आपका कोई सिबिल रिकॉर्ड नहीं होता है।
CIBIL SCORE (सिबिल स्कोर ) –
CIBIL (CREDIT INFORMATION BUERO INDIA LIMITED) सिबिल स्कोर हमारे क्रेडिट को दर्शाता है इसे अब ट्रांस यूनियन सिबिल लिमिटेड के नाम से जाना जाता है । यह एक 3 अंको का स्कोर होता है । अधिकतम सिबिल सकोरे 9०० तक होता है 750 से ज्यादा का स्कोर एक अच्छा सकोर माना जाता है । हमें जब भी कोई लोन लेना होता है तो लोन देने वाली संस्था हमारे सिबिल रिपोर्ट को चेक करती है और उसी के आधार पर लोन का पैसा और ब्याज दर निर्धारित करती है ।
बिना सिबिल स्कोर के लोन कैसे ले – (BINA CIBIL KE LOAN KAISE LE )
अगर आपने कभी भी लोन नहीं लिया है तो पहली बार लोन लेने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसके लिए मैं आपको उपाय बता रहा हूँ ।
आप कोई भी एक छोटा मोबाइल फोन फाइनेंस करा सकते है इसके लिए होम क्रेडिट (HOME CREDIT) बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) जैसी कंपनिया आसानी से लोन कर देती है एक बार आपने लोन लेकर समय पर सारी किश्ते जमा कर दिया तो आपका एक अच्छा सिबिल स्कोर बन जाता है । कोशिश करे के देय तिथि (DUE DATE) के पहले ही EMI चुका दे इससे आपका एक अच्छा क्रेडिट बनता जायेगा जो भविष्य में लोन लेने में आपकी मदद करेगा ।
कुछ NBFC application जो छोटा लोन देते है उनसे भी अप्लाई करके आप अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते है वहां आपको ज्यादा लोन तो नहीं मिलेगा और ब्याज दर भी ज्यादा रहता है । लेकिन यह एक सरल उपाय है अपने सिबिल को सुधारने का ।
जैसे – MPOKKET (Referal Code- REF2281253 ) , SMART COIN (Referal Code- PM2NS1WP), BRANCH (Referal Code- BIREND74414).