MUTUAL FUND – म्यूचुअल फण्ड- PAISE BANAYE CHINTA GHATAYE


आज के समय में छोटे बड़े शहरो में रहने वाले सभी लोगों ने म्युचुअल फण्ड का नाम जरुर सुना होगा l पहली बार जब हम म्युचुअल फण्ड का नाम सुनते है तो हमें यही लगता है की ये तो शेअर बाजार है l शेयर बाजार जोखिमो से भरा हुआ है l इसमें पैसे लगाने वाले या तो बन जाते है या फिर कंगाल हो जाते है l क्योकि इसके अन्दर की बात तो हम जैसे साधारण लोगो को समझ में आती ही नहीं है l

म्युचुअल फण्ड इसी का एक हिस्सा कह सकते है , लेकिन इसमें हम प्रत्यछ रूप से शेयर बाजार में पैसे न लगा करके एक ऐसे फण्ड में पैसा लगाते है जो की कई तरह के शेयर का समूह होता है l हमारे इस फण्ड को एक फण्ड मैनेजर देखता है और अपने गुणवत्ता के अनुसार हमारे पैसे वो अलग अलग शेयर में लगता है l उसके इस प्रबंन्ध के कारन जो फायदा होता है वो हमें बाँट दिया जाता है जो की हमारे निवेश के अनुपात के हिसाब से होता है l

हमें म्यूचुअल फण्ड में खुद पैसे लगाने चाहिए या किसी एडवाइजर के माध्यम से –


आज के समय में बहुत से एप्लीकेशन आ चुके है जहाँ से हम डायरेक्ट ही म्यूचुअल फण्ड में निवेश कर सकते है l और ये बहुत ही आसान होता है l अब यंहां सवाल ये होता है की क्या हमें खुद से निवेश करना चाहिए या किसी एडवाइजर के माध्यम से निवेश करना चाहिए l
अगर आप एक छोटा-मोटा पैसा निवेश करना चाहते है तो आप खुद से भी निवेश कर सकते है l आज कल टॉप फण्ड के लिस्ट आसानी से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिल जाते है l और फिर धीरे धीरे आपको अनुभव हो जाता है की किस फण्ड से ज्यादा फायदा है और कहाँ से नुकसान l

लेकिन अगर आप ज्यादा मात्रा में पैसे निवेश करने की सोच रहे है तो मैं आपको यही सलाह दुंगा की आपकी को किसी अनुभवी एडवाइजर से सम्पर्क करना चाहिए l एडवाइजर के माध्यम से निवेश करने से आपके पैसे का जोखिम कम रहता है l इसमें आपके निवेश का कुछ अनुपात एडवाइजर को जाता है, लेकिन ये उतनी बड़ी रकम नहीं होती है जो आपके निवेश पर ज्यादा फर्क डालता है, बल्कि आपको उसका एहसास भी नहीं होगा l

हमें कुछ न कुछ पैसे म्यूचुअल फण्ड में जरूर निवेश करना चाहिए क्योकि ये एक ऐसा माध्यम है जहाँ से हम अपने निवेश पर अधिक मात्रा में ब्याज कमा सकते है l

किसी भी फण्ड में निवेश करने से पहले उसके परफॉरमेंस के बारे में जरुर चेक करे l MUTUAL FUND में निवेश बाजार जोखिमो के अधीन है l
अपने मेहनत की कमी को अच्छी तरह से सोच समझ कर ही निवेश करे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Welcome to Loanhaat
How may I help you?