नमस्कार दोस्तों
कई सारे लोगो का यह प्रश्न होता है की हमें TERM प्लान लेना चाहिए या ENDOWMENT प्लान ?
पहले जानते है की ये होते क्या है –
TERM INSURANCE (टर्म इंश्योरेंस )-
यह एक ऐसा बीमा है , जहाँ बीमित व्यक्ति एक अवधि तक प्रीमियम भरता है और अगर उस बीच में उसकी किसी भी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो जितने का उसका SUM ASSURED होता है बीमा कम्पनी उतना पैसा उसके नॉमिनी को दे देती है I उदाहरण के लिए माना की बीमित व्यक्ति की उम्र है – 35 वर्ष उसने अपने उम्र के 75 वर्ष तक का बीमा कराया हुआ है, जिसका SUM ASSURED (बीमा राशि) 10 लाख है उसे एक रेगुलर प्रीमियम भरना होता है जब तक उसकी उम्र 75 वर्ष की नहीं हो जाती है लेकिन अगर इस अवधी में (चाहे उसने एक साल का ही प्रीमियम भरा हो ) उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को वो 10 लाख रूपये बीमा कंपनी के द्वारा दे दिया जाता हैI
PREMIUM TERM – जितने साल तक आपको प्रीमियम भरना है I
POLICY TERM- जितने साल तक का लाइफ कवर होता है I
SUM ASSURED – मरने के बाद जितना पैसा आपके नोमिनी को मिलना है I
ENDOWMENT PLAN- (एंडोमेंट प्लान )-
एक ऐसा बीमा जिसमे आपको आपके द्वारा जमा किये गए पैसे कुछ व्याज के साथ आपको वापस दिए जाते है और साथ में एक लाइफ कवर भी दिया जाता है I इसमें कई तरह के प्लान आते है जैसे एक साथ पैसे मिलना , या कुछ साल बाद हर साल एक निश्चित रकम इनकम की तरह मिलते रहना I
उदहारण के लिए – आपकी उम्र है 35 वर्ष, और आपने किसी भी कम्पनी से एक ENDOWMENT प्लान लिया हुआ है, जिसमे आपको हर साल 1 लाख रुपया प्रीमियम भरना होता है I इसे उदहारण के साथ समझते है –
PLAN – ENDOWMENT PLAN
PREMIUM TERM – 12 वर्ष (आपको 12 वर्ष तक पैसा जमा करना है )
POLICY TERM – 1 वर्ष ( आपका लाइफ कवर 1 साल तक होगा अगर इस बीच में किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो आपके नॉमिनी को SUM ASSURED जितना पैसा मिल जायेगा )
SUM ASSURED – 12 लाख 50 हजार (जितने का आपका बीमा किया गया है )
MATURITYAMOUNT– पालिसी टर्म पूरा होने के बाद जो राशि आपको मिलेगी I
MUTUAL FUND (म्यूच्यूअल फण्ड )-
आज के इस दौर में आप सभी लोगो ने कभी न कभी म्यूच्यूअल फण्ड का नाम जरुर सुना होगा, जिन लोगो को इसके बारे में मालूम नहीं वो इसे शेयर बाजार के रूप में जानते है I मैं सीधे और सरल बातो में आपको बताना चाहूँगा की अगर आपको कुछ पैसे बनाने है और अपनी पूजी को समय के अनुसार बढ़ाना है तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट जरुर करना चाहिए I इसमें आप एक मिनिमम राशि से 100 रूपये से भी शुरुआत कर सकते हैI
अब मै आपको यह समझाने की कोशिश करूँगा की ENDOWMENT प्लान की जगह TERM PLAN और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट करके आप ज्यादा पैसे भी बना सकते है और आपका लाइफ कवर भी उससे ज्यादा ही होगा –
1- आपने कोई अच्छी सी लुभावनी बीमा करा लिया जिसमे आपको बताया गया की आपको साल के 1 लाख देने है 12 साल तक और 18 साल बाद आपको 25 लाख 36 हजार रूपये मिल जायेंगे I और अगर इस बीच में आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार वालो को 12 लाख 50 हजार मिलेंगे चाहे आपने सिर्फ एक ही किश्त जमा की हो I 2-अब दुसरे प्लान में हमने TERM प्लान लिया है जिसमे आप सिर्फ 20 हजार साल का दे रहे है और आपको 50 लाख का लाइफ कवर मिल रहा है I
वो भी 40 साल तक , मतलब इसमें आप सिर्फ 12 साल ही पैसे दे है लेकिन आपकी सुरक्षा 40 साल तक है I इसमें आपको कोई रुपया वापिस नहीं मिलेगा अगर आप 40 साल तक सही सलामत रहे I जो की एक तरह से अच्छा ही है I
लेकिन जो हमारे 80 हजार बच रहे थे उन्हें हमने म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर दिया 12 साल तक और 18 साल के अंत में हमें 43 लाख की एक मोटी रकम मिलेगी I
निष्कर्ष – अब निष्कर्ष यह निकलता है की ENDOWMENT PLAN, INCOME PLAN से अच्छा है आप को एक टर्म प्लान और बाकि पैसे म्यूच्यूअल फण्ड में जमा करने चाहिए I बाकी तो आप लोग खुद ही समझदार है I
अधिक जानकारी के लिए कमेन्ट करे या हमें WHATSAPP पर संपर्क कर सकते है I