ठगी करने वाले लोन अप्लिकेशन से कैसे बचे (HOW TO STAY SAFE FROM FRAUDULENT LOANS APPLICATION)

आजकल बहुत से ऐसे लोन एप्प है जो सिर्फ और सिर्फ फ्रॉड करते है l लेकिन हमें पता नहीं है की कौन सा एप्प सही है और कौन सा फ्रॉड l इसके लिए हमें निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए –

1-कमेन्ट अथवा रिव्यू (comment or Review):-

किसी भी एप्प को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यु को जरुर चेक करे l लेकिन शुरुआत के 4-5 रिव्यु और कमेंट को छोड़कर l क्योकि शुरू के अच्छे कमेन्ट उनके खुद के होते है इसलिए थोडा नीचे जाकर देखना l एक बात और चेक करना की क्या उसका कोई रजिस्टर्ड पता है और ईमेल और मोबाइल नंबर दिया है की नहीं , अगर इनमें से आपको कुछ भी नहीं मिला तो समझ लेना ये फ्रॉड एप्प हो सकता है l अगर किसी ने निगेटिव कमेन्ट डाला है तो क्या उसको उत्तर दिया गया है अथवा नहीं ?

2-RBI रजिस्टर्ड है की नहीं:-

किसी भी एप्प को डाउनलोड करने से पहले उसके अबाउट अस में जाकर पढ़े की क्या वो RBI से रजिस्टर्ड है की नहीं l इसके लिए आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है l

नीचे दी गयी सूची से भी आप रजिस्टर्ड एप्प के नाम और उनके लिमिट भी चेक कर सकते है :

    App NameCredit Limit
    KreditbeeLoan up to 2 Lakhs
    KreditzyLoan up to 2 Lakhs
    PaysenseLoan up to 5 Lakhs
    NAVILoan up to 5 Lakhs
    Lazypay (Credit Line + Personal Loan)Loan up to 1 Lakhs
    Freopay (Credit Line)upto ₹10000
    Stashfin – (Credit Line + Personal Loan)Loan up to 5 Lakhs
    CashbeanLoan up to 1 Lakhs
    MI CreditAbove 5 Lakhs
    Dhani (Credit Line)Loan up to 5 Lakhs
    Avail FinanceLoan up to ₹50000
    NIRALoan up to 2 Lakhs
    BranchLoan up to ₹50,000
    SmartcoinLoan up to 2 Lakhs
    Rupeek App (Gold Loan)Loan up to 50 Lakhs
    Simple Pay Later (Credit Line)Loan up to 1 Lakhs
    Mobikwik (Credit Line + Consumer Loan)Loan up to 2 Lakhs
    Paytm Personal LoanLoan up to 2 Lakhs
    Krazybee (Consumer Loan)Loan up to 2 Lakhs
    Bharatpe (Business Loan)Loan up to 5 Lakhs
    Paytm Postpaid (Credit Line)Loan up to 1 Lakhs
    True CallerLoan up to 5 Lakhs
    Simply CashLoan up to 2 Lakhs
    Slice (Credit Line)Loan up to 1 Lakhs
    True BalanceUp to ₹50,000
    Zest Money (Consumer Loan)Above 2 Lakhs
    Amazon Pay LaterUp to ₹60,000
    Flipkart Pay LaterUp to ₹60,000
    Tata CapitalAbove 10 Lakhs
    Tata neu Credit card (Qik EMI Card)₹10000 to ₹150000
    Tata Neu App (Qik Personal Loan)₹10000 to ₹10,00,000
    Ola Money pay Later₹1500 to ₹20000
    Khatabook App₹50,000 to ₹0,00,000
    Jupiter credit limitUp to ₹50,000
    OneCard App₹10000 to ₹150,000
    Paisabazaar credit limit₹50,000 to ₹10,00,000
    imobile Pay Later₹ 20,000
    SBI YONO APP₹1500 to ₹60000
    IDFC Bank Pay later₹1500 to ₹ 60000
    Bajaj Finserv App₹ 50,000 to ₹ 5,00,000
    Rufilo Loan App₹5000 to ₹25,000
    IBL FINANCE App₹5000 to ₹25,000
    Early Salary₹ 8,000 to ₹ 500,000
    Money View₹10,000 to ₹ 5,00,000
    CASHe₹1,000 to ₹ 3,00,000
    mPokket₹500 to ₹30,000
    Stashfin – Credit Line & Loan₹1,000 to ₹5,00,000
    MoneyTap₹1,000 to₹60,000
    FairMoney Loan AppLoan up to 2 Lakhs
    KreditOne₹5000 to ₹25,000
    FlexSalary Instant Loan App₹5000 to ₹25,000
    DigiMoney₹5000 to ₹25,000
    Indialendsupto ₹5,00,000
    Mystro Loans & Neo Banking appupto ₹50,000
    Kissht: Instant Line of Credit₹10,000 to ₹ 1,00,000
    IndusMobile: Digital Banking₹5000 to 200,000
    Prefr: Get instant loan₹10,000 to ₹3,00,000
    InstaMoney Personal Loan₹5,000 to ₹25,000
    Swift Loanupto ₹50,000
    RapidPaisa₹ 1,000 – ‎₹ 10,000
    CreditScore, CreditCard, Loansupto ₹ 5 Lakh
    Bajaj MARKETS: Loan, Card, UPIup to ₹25 Lakhs
    Fullerton Indiaup to ₹25 lakhs
    LoanFront₹2000 to ₹2 lakhs
    Pocketlyupto ₹10,000
    Bueno Loansupto ₹25000
    PayRupikup to ₹20,000
    Loaney₹200 to ₹20,000
    RupeePark₹5,000 to ₹500,000
    Cash Planet – Online Loan App₹5,000 to ₹500,000
    CreditScore – PaisaBazaar₹ 1000 to ₹ 50,000

    Note– दी गयी सूची में कुछ बदलाव की संभावना भी हो सकती है इसलिए एक बार RBI की साईट पर जरुर चेक करे l अगर आपके साथ किसी भी तरह की ठगी होती है तो इसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे l दी गयी सूची ऑनलाइन के माध्यम से ली गयी है और यह आपको सिर्फ सावधान करने के लिए है l

    3-ब्याज दर (INTEREST RATE

    लोन लेने से पहले यह जरुर चेक करे की इसका व्याज दर क्या है और कितने समय के लिए लोन मिल रहा है l किसी भी  NBFC (गैर सरकारी वित्तीय संस्था) का व्याज दर 36% से अधिक नहीं होना चाहिए l

    4-समय अवधि (LOAN TENURE)समय अवधि (LOAN TENURE)

    इस बात का अवश्य ध्यान रखे की लोन कितने समाय के लिए मिल रहा है l अगर यह एक सप्ताह या 15 दिन के लिए है तो न ही ले, इससे अच्छा है की किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार ले, क्योकि ज्यादातर ठगी करने वाले लोन एप्प एक सप्ताह के लिए ही लोन देते है l

    5-कस्टमर केयर नंबर और पता (CUSTOMER CARE NUMBER, ADDRESS & EMAIL)

    किसी भी एप्प को डाउनलोड करने से पहले यह जरुर चेक करे की उसका कोई ऑफिस का पता रजिस्टर्ड है की नहीं, क्या उनका कोई कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध है, या ईमेल दिया होना चाहिए l अगर हो सके तो दिए गए नंबर पर एक बार अवश्य सम्पर्क करे और उनसे लोन के डिटेल्स ले , उसके बाद ही उस एप्प को डाउनलोड करे l

    अगर फिर भी आप किसी ठगी लोन के एप्प का शिकार हो जाते है तो तुरंत 1930 पर शिकायत करे और साइबर क्राइम के वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत अवश्य दर्ज करे l

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Open chat
    Welcome to Loanhaat
    How may I help you?