होम लोन – HOME LOAN

होम लोन

हम सभी लोगो का सपना होता है की अपना खुद का एक घर हो  हमें किसी और के घर  में किरायेदार बनके नहीं रहना है  परन्तु आज के समय में घर इतने महंगे होते है की एक बार में सारा पैसा देकर खरीदना असंभव जैसा लगता है  इसलिए हमें होम लोन की जरुरत पड़ती है

हमें फ़्लैट खरीदना चाहिए या प्लाट-

 

होम लोन – घर का सपना सकर होगा

आज के फैशन के समय लोगो का रुझान फ़्लैट की तरफ ज्यादा हो गया है महंगे महंगे सोसायटी बनाये जाते है जिसमे कई सारी सुविधाए जैसे पार्किंग, स्विमिंग पुल, बच्चो के लिए प्ले ग्राउंड, हाई सेक्योरिटी आदि जितनी अधिक सुविधाए उतने महंगे फ़्लैट  लोगो को अपने आपको दिखाना होता है की हम इस नामचीन फ़्लैट में रहते है  लेकिन मेरा मानना है की अगर आपके पैसा फालतू के पैसे है तो आप फ्लैट पर खर्च कीजिये लेकिन अगर ये आपके मेहनत की कमाई है तो फ्लैट पर पैसे बर्बाद मत करे

फ़्लैट का समय सिर्फ 100 साल तक होता है अगर अप 100 साल बाद उसे बेचना चाहे तो आपको वो रकम नहीं मिलेगा जितनी मिलनी चाहिए

इसलिए आपको प्लाट ही खरीदना चाहिए , मानता हूँ की घर बनाना महंगा पड़ता है लेकिन जरा सोचिये की ये प्लाट हमेशा के लिए आपका रहेगा आपकी जमीन आपका छत आप जैसे चाहे जब चाहे उसे मॉडिफाइड करा सकते है  अगर आप उसे बेचना चाहते है तो हमेशा आपको लागत से ज्यादा ही पैसा मिलेगा

भारत में होम लोन देने वाली कंपनिया

हमारे देश लगभग सभी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी फ़्लैट/घर/ प्लाट/ खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराती है  होम लोन अधिकतम 30-40 साल के लिए दिया जाता है

बैंक/ लोन संस्थान ब्याज दरें (प्रति वर्ष)
एसबीआई 8.40% – 10.15%
एचडीएफसी बैंक 8.35% से शुरू
ICICI बैंक 8.75% से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा 8.40% – 10.90%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.35% – 10.75%
एक्सिस बैंक 8.70%-13.30%
कोटक महिंद्रा बैंक 8.70% से शुरू
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.35% – 10.75%
फेडरल बैंक 8.80% से शुरू
बजाज हाउसिंग फाइनेंस 8.50% से शुरू
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.75% से शुरू
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 8.50% – 14.50%
टाटा कैपिटल 8.70% से शुरू
L&T हाउसिंग फाइनेंस 8.60% से शुरू
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक  8.65% से शुरू

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Welcome to Loanhaat
How may I help you?